Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

लॉकडाउन मे सिसकता जीवन

इस समय भारत ही नही पुरे विश्व मे कोरोना वायरस ने आतंक फैलाया हुआ है यहाँ तक कि इस वायरस के चलते भारत मे लोक डाउन जारी है और हम परिवार मे घर पर सुरक्षित बंद है वैसे ये सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है । पर इंसानियत फितरते कहा, जहाँ पर कुछ करने के लिए बाध्य किया । कई बन्धन महसूस होने लगे है । मुश्किल वक़्त है जाहिर सी बात… मानवता को इस वायरस ने बहुत प्रभावित किया अगर समग्र रूप से देखा जाएं तो वर्तमान मे कोरोना वायरस ने डर , ख़ौफ़ , उदासी , गम , चिढ़ गुस्सा आदि जैसा माहौल  कर दिया जहाँ मानवता आतंकित नजर आ रही । परंतु इंसान ने इंसान की जिंदगी को खत्म कर दिया । यह अतीत वर्तमान मुझे चिंता करने पर मजबूर कर रहा । ये इंसान को इंसान से  मिलने नही दे रहा । ये मानवता का कौन सा रूप धारण हो रहा जिसमे अकेला पन महसूस हो रहा। ये ही कि मनुष्य ही मनुष्य के जीवन को मिटाने की चेष्टा में लीन हो रहा इस वायरस ने दुनिया को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है जहाँ मेरी तरह हर छोटे-बड़े इंसानो में ख़ौफ़ नजर आ रहा । वायरस की चपेट से मनुष्य मृत्यु के तांडव को पा रहा । इस महाकाय विशाल राक्षस को पराजित करना की ...